DD Free Dish में New Channel Add कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया

admin
0

dd free dish new channel add kaise kare

How to Add New Channel in DD Free Dish: यदि आप भी डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) पर नए चैनल देखना चाहते हैं और DD Free Dish New Channel Add Kaise Kare, डीडी फ्री डिश के नए चैनल कैसे लाएं? और डीडी फ्री डिश पर नए चैनल कैसे ऐड करें आदि सर्च कर रहे है तो यह जरुरी खबर आपके लिए है।

आज पुरे भारत में लगभग 40% आबादी के पास डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) का कनेक्शन हैं क्योंकि इनके पास पैसे वाले चैनल्स के लिए पैसा नहीं हैं। ऐसे में यदि आप डीडी फ्री डिश पर नए चैनल नहीं देख पा रहे हैं तो अपने सेट टॉप बॉक्स का सेटअप करना होगा।

आपको बता दें कि DD Free Dish New Channel Add करना बहुत ही सरल हैं।यहां पर आप हमसे DD Free Dish New Channel Add Kaise Kare का तरीका समझ सकते हैं।

DD Free Dish New Channel Add Kaise Kare

डीडी फ्री डिश के नए चैनल लाने के लिए आपको सबसे पहले अपने सेटअप बॉक्स को (रीट्यून या ऑटोस्‍कैन) RETUNE/AUTOSCAN करना होगा। सेटअप बॉक्स को रीट्यून या ऑटोस्‍कैन कैसे करते है इसका प्रोसेस बहुत आसान हैं। तो आइये जानते है कि डीडी फ्री डिश के नए चैनल कैसे लाएं?

DD Free Dish New Channel Add करने के लिए स्‍टेप

स्टेप 1. सबसे पहले रिमोट में ‘Menu‘ बटन दबाएं, इसके बाद आपको स्‍क्रीन पर मेन्‍यू दिखाई देगा।

स्टेप 2. इसके बाद आप ‘EDIT PROGRAMM’ को सलेक्‍ट करें और ‘OK’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपकी स्‍क्रीन पर ‘New‘ ओपन होगा।

स्टेप 4. इसके बाद आप ‘Delete All Program‘ पर क्लिक करें और ‘OK’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके पुराने सभी चैनल हट जाएंगे।

स्टेप 6. अब नए चैनल को अपडेट करने के लिए दोबारा ‘Menu’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. इसके बाद ‘Program Setup’ को सलेक्‍ट कर ओके पर क्लिक करें।

स्टेप 8. अब ‘Auto Scan’ ऑप्‍शन को सलेक्‍ट कर ‘OK’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9. दोबारा आपकी स्‍क्रीन पर न्‍यू मेन्‍यू दिखाई देगा।

स्टेप 10. अब रिमोट पर दिए गए राइट एरो बटन पर क्लिक करें और इसके बाद डाउन एरो बटन को दबाकर ‘Scan Mode’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

स्टेप 11. इसके बाद ‘Free’ ऑप्‍शन को ‘All’ में बदलकर ‘OK’ पर क्लिक करें।

यह सब करने के बाद आपके स्क्रीन पर Auto Scan की प्रकिया शुरू हो जाएगी और आपके डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) पर कुछ ही समय में आपको कई ज्यादा नए चैनल देखने को मिलेंगे। अब रिमोट के MENU बटन को दबाकर बाहर आएं। अब आप डीडी फ्री डिश में पहले से कई ज्यादा चैनल देखने का आनंद उठाएं।

डीडी फ्री डिश पर नए चैनल कैसे लाएं 2022?

विडियो में डीडी फ्री डिश पर नए चैनल लाने का प्रोसेस बताया हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी अपने डीडी फ्री डिश पर नए चैनल ऐड कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

अब आप अपने डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) पर नए चैनल देखने का आनंद उठा सकते हैं। हम उम्मीद करते है कि DD Free Dish New Channel Add Kaise Kare? जानकारी अच्छी लगी होगी। ऊपर बताई गई पूरी प्रक्रिया के दौरान यदि आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप दिए गए विडियो को देख सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)